निलंबन के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की  कप्तान विराट कोहली ने जमकर तारीफ की है। विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या को बेहद ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताते हुए कहा  कि उन्हें विवादों को भूल कर अब आगे बढ़ना चाहिए। विराट ने साथ ही उम्मीद जताई कि हार्दिक  अपने करियर में एक बेहतरीन क्रिकेटर बनकर उभरेंगे और नई ऊचाइयों को छुएंगे।

भारतीय कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे पांड्या के टीम में शामिल होने की खुशी है। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम को संतुलन देते हैं और उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की वो ये दर्शाता है कि वो अपने कौशल को बेहतर करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे थे। वो मैदान पर उन चीजों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे थे जो उन्हें करनी थी।”

हार्दिक पांड्या ने वापसी के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए थे। फील्डिंग के दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन का एक बेहतरीन कैच भी लिया था। हालांकि उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया था।

भारतीय कप्तान ने आगे कहा,”पांड्या ने शुरुआत से ही गंभीरता से गेंदबाजी की और दो विकेट भी लिए, जो उस समय बहुत महत्वपूर्ण थे। वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों विभाग में अपना योगदान देते हैं और हर टीम को ऐसे खिलाड़ी की दरकार होती है। जब वो टीम में आते हैं तो आप देख सकते हैं कि हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी अधिक संतुलित नजर आती है। वो सही मानसिकता के साथ टीम में शामिल हुए हैं और मुझे उम्मीद है कि वो लगातार बेहतर होंगे।”

Leave a comment