रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कप्तान रोहित शर्मा ने जमकर तारीफ की है. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों की छवि पर अपनी राय रखी है. रोहित ने कहा कि बुमराह ज्यादा परिपक्व हैं और पांड्या भी सुधार कर रहे हैं.
रोहित ने कहा, “मुझे लगता है कि बुमराह अब ज्यादा परिपक्व हैं. उनका प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा है. वह बहुत ही समर्पित खिलाड़ी हैं और अपने खेल को बहुत गंभीरता से लेते हैं. बुमराह अपने काम के साथ काफी नियमित हैं. वह काफी चतुर गेंदबाज हैं.”
‘हिट मैन’ ने हार्दिक पांड्या के बारे में कहा, “ज़ाहिर है कि उनमें अच्छा प्रदर्शन करने की भूख है. हार्दिक ने अहम योगदान दिया और महत्वपूर्ण रन बनाए. उनकी गेंदबाजी पर रन बने, लेकिन उन्होंने बीच के ओवरों में भी अच्छी गेंदबाजी की. उसमें सुधार हो रहा है.”
उल्लेखनीय है कि जसप्रीत बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए थे, वहीं हार्दिक पांड्या ने 14 गेंदों में 32 रन की नाबाद पारी खेली थी.