भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में ये बयान दिया था कि इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में किए प्रदर्शन का प्रभाव विश्व कप के लिए इंग्लैंड जाने वाले स्क्वाड पर नहीं पढ़ेगा,लेकिन चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद का ताजा बयान विराट कोहली से बिल्कुल अलग है। प्रसाद का मानना है कि आईपीएल से खिलाड़ियों को विश्व कप की तैयारियों में मदद मिलेगी।

इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में प्रसाद ने कहा, ”आईपीएल पर मेरा विचार एकदम अलग है। आईपीएल एक अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट है जो कि आपको काफी दबाव भरी पस्थितियां देता है। केवल बैठने और ट्रेनिंग करने से बेहतर, आपको दबाव भरे हालात में बल्लेबाज, गेंदबाजी और फील्डिंग करनी होगी। आईपीएल एक कड़ी प्रतिद्वंदिता वाला माहौल देता है।”

प्रसाद ने आगे कहा, “अगर आप 2013 और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी को देखें तो हमनें अच्छा प्रदर्शन किया था क्योंकि उससे पहले आईपीएल खेला था। ये हमारे खिलाड़ियों को केवल मदद ही करेगा जो कि कोई सामान्य बाईलैटरल सीरीज नहीं कर सकती। गेंदबाजों के लिए केवल चार ही ओवर हैं लेकिन जरूरी है कि वो अपने आपको किस तरह फिट रखते हैं।”

आईपीएल 12 की शुरूआत 23 मार्च से हो रही है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए अभी बीसीसीआई ने सिर्फ 17 मैच का शेड्यूल ही जारी किया है।

क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें

www.instagram.com/crictodayhindi

Leave a comment