भारत में शानदार क्रिकेट कल्चर है, इसके कारण यहां पर समय-समय पर महान क्रिकेटर उभरकर सामने आते हैं. जैसे इस समय में कप्तान विराट कोहली हैं, इससे पहले एमएस धोनी थे और उससे पहले सचिन तेंदुलकर. अब आने वाले समय में नए क्रिकेटर सामने आकर टीम इंडिया की बागडोर संभालेंगे. कई क्रिकेटर हैं जो वर्तमान समय में अच्छा कर रहे हैं- इन्ही में से एक हैं श्रेयस अय्यर. जोकि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी हैं.

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है. विराट की निरंतरता विश्व क्रिकेट में उनकी अलग बनाती है. 2014 में विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पिछले दो सालों से टीम इंडिया नंबर-1 पर काबिज है. वहीं सीमित ओवर क्रिकेट में भी टीम इंडिया का जलवा बरकरार रखा है. अब सवाल है कि विराट की इस सफल पारी को आगे कौन बढ़ाएगा, भविष्य में कौन टीम इंडिया की कमान संभालेगा? क्या उभरते हुए मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ऐसा कर सकते हैं? आइए इन्हीं सवालों का जवाब तलाशते हैं-

टीम में जगह पक्की कर चुके हैं अय्यर

भारतीय क्रिकेट टीम के मध्य क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. अय्यर ने लगातार अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई भारतीय टीम की आखिरी सीरीज में अपना पहला ODI शतक भी जड़ा. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज होनी थी, जोकि कोरोना वायरस के चलते टल गई.

अय्यर ने लगातार शानदार बल्लेबाजी कर टीम में अपनी जगह पक्की की है, बल्कि साथ ही अय्यर ने टीम मैनेजमेंट की नंबर-4 की पहेली को भी सुलझा दिया है. जी हां, पिछले दो साल से अधिक वक्त से टीम इंडिया नंबर-4 के बल्लेबाज की तलाश कर रही थी जो अब अय्यर के रूप में पूरी होती दिख रही है. अय्यर ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 18 ODI में 49.86 की औसत और 100.80 की स्ट्राइक रेट से 748 रन बनाए हैं. वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में वह अभी अपने पैर जमा रहे हैं.

युवा करियर में मिले हैं कप्तानी के कई मौके

एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही श्रेयस अय्यर के अंदर कप्तानी के गुण भी मौजूद हैं, ये उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए साबित भी कर दिया है. अय्यर ने 2018 में दिल्ली की कमान संभाली थी और इसके बाद 2019 में सात साल बाद उनकी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया.

साथ ही अय्यर अपनी घरेलू मुंबई की घरेलू टीम की कप्तानी भी करते हैं. ऐसे में विराट कोहली के बाद टीम मैनेजमेंट 24 वर्षीय अय्यर को टीम इंडिया की कमान सौंप सकते हैं. इसके अलावा अय्यर को BCCI ने इंडिया-ए की कप्तानी करने का भी मौका दिया है. एक समय अय्यर लगातार इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि BCCI उन्हें भविष्य में कप्तानी के लिए तैयार कर रहा है. 25 वर्षीय अय्यर के पास समय भी है और उनके पास कप्तानी का अनुभव भी है, ऐसे में वह भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.

कहां आ सकती है दिक्कत?

अभी देखें तो विराट कोहली अगले 3-4 साल तक क्रिकेट खेलेंगे. तबतक वही कप्तान रहेंगे, इसमें कोई शक नहीं. रोहित भी लगभग आस-पास ही संन्यास लेंगे. ऐसे में अय्यर को कप्तानी के लिए सबसे बड़ी चुनौती केएल राहुल से मिलेगी. राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अय्यर से पहले खेलना शुरू किया था. राहुल ने टीम इंडिया के लिए अच्छा भी किया है. साथ ही राहुल का गेम इस समय तेजी से आगे बढ़ रहा है. ये राहुल के करियर का बेस्ट दौर है और ये अगले 4-5 साल तक चलेगा. इसके अलावा राहुल किंग्स XI पंजाब के कप्तान भी हैं. और अगर आपको याद हो तो न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में विराट कोहली खेल नहीं रहे थे और स्टैंड-इन कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी के बाद फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे. ऐसे में राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी न कि अय्यर को. राहुल और अय्यर की उम्र में लगभग ढाई साल का अंतर है.

अगर राहुल उस समय तक क्रिकेट नहीं खेलते हैं या उतना बेहतर नहीं खेल पाते हैं तो अय्यर को कप्तान बनाया जा सकता है. वैसे शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत भी दावेदारी पेश कर सकते हैं.

Leave a comment