आईपीएल के 12वें सीजन की शुरूआत हुए अभी कुछ ही दिन बीते हैं कि एक बड़े विवाद ने हलचल मचा कर रख दी है। दरअसल, पंजाब और राजस्‍थान की टीम के बीच मैच के दौरान राजस्‍थान की ओर से ओपनर जोस बटलर अपने चौके और छक्‍के से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे थे, लेकिन 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर जब आर अश्विन रनअप के लिए आए तो उनके गेंद फेंकने से पहले ही बटलर रन लेने के लिए अपना क्रीज छोड़ चुके थे। उसी वक्त अश्विन ने बटलर को बाहर देखकर नॉन स्ट्राइक के स्टंप्स उड़ा दिए। इस तरह बटलर को पवेलियन वापस जाना पड़ा।

इस बीच मैदान पर बटलर और अश्विन के बीच मैदान पर कुछ बहसबाजी भी देखने को मिली। बटलर जब रन आउट हुए उस समय वो 43 गेंदों पर 69 रन बनाकर बल्‍लेबाजी कर रहे थे। इंग्लिश खिलाड़ी को विवादास्पद तरीके से आउट करने के लिए क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज और वर्तमान खिलाड़ियों ने अश्विन को ट्वीटर पर जमकर लताड़ लगाई है। अश्विन को खरी-खोटी सुनाने वालों में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज सबसे आगे रहे। वॉर्न ने अश्विन पर हमला करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए।

अश्विन ने बटलर को रन आउट करने के लिए जो तरीका अपनाया क्रिकेट की भाषा में उसे मांकड़ आउट कहते हैं। जिसका नाम भारत के महान क्रिकेटर वीनू मांकड़ से जुड़ा है। वीनू मांकड़ ने साल 1947 में टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल ब्राउन को इस तरह से रन आउट किया था। जिसके बाद से इसे मांकड़ कहा जाता है।

हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

www.twitter.com/CrictodayHindi

Leave a comment