आईपीएल में राजस्थान की तरफ से खेलने वाले जोफ्रा आर्चर ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मौजूदा दौर में टी20 क्रिकेट सर्वेश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया है।
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में आर्चर ने कहा, ”मुझे बुमराह काफी पसंद है। मैं इस सूची में एक स्पिनर को भी शामिल करना चाहूंगा और वह राशिद खान है। इस तरह से अभी मैं, बुमराह और राशिद टी20 क्रिकेट के तीन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, लेकिन बुमराह को मैं टॉपर पर रखूंगा।
अब तक 82 टी20 मैचों में 105 विकेट लेने वाले आर्चर का मानना है कि बुमराह के असामान्य एक्शन के कारण बल्लेबाज के लिए उन्हें समझना मुश्किल होता है। आर्चर ने कहा, ‘‘यहां तक कि अपने एक्शन के कारण वह बहुत अच्छी यॉर्कर करते हैं। बुमराह के पास धीमी गति की मारक गेंद है जिसमें उनका एक्शन अहम भूमिका निभाता है। उनका हाथ हर दिशा में जाता है और अचानक उनकी धीमी गति की गेंद आती है जिसे समझना मुश्किल होता है। ’’
इंडियन टी20 लीग में आर्चर ने ‘पर्पल कैप’ को हासिल करना अपना लक्ष्य बनाया है। इसका मतलब है कि वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेना चाहते हैं।