भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है. सचिन तेंदुलकर के मुताबिक बुमराह इंग्लैंड में इस साल आयोजित होने वाले आईसीसी विश्व कप में विपक्षी टीमों के लिए बड़ा काल साबित होंगें.
तेंदुलकर ने कहा, “मैं बुमराह की कामयाबी से आश्चर्यचकित नहीं हूं. मैंने उनके साथ कई बार वक़्त साझा किया है. वो काफी कर्मनिष्ठ और इमानदार हैं. बुमराह नया सीखने के लिए हमेशा आगे रहते हैं. उनमें आगे बढ़ने की काबिलियत है.”
उन्होंने कहा, “बुमराह जानते हैं कि परिस्थितियों के अनुसार उन्हें कैसा प्रदर्शन करना है. आगामी विश्व कप में वो टीम इंडिया के लिए बेहतरीन गेंदबाज साबित होंगे. मैं समझता हूं कि विपक्षियों के लिए वह काल भी बन सकते हैं.”
बुमराह 2018 में टेस्ट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज थे. उन्होंने अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी कर खासी सुर्खियां बटोरी थीं.