मुंबई की टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए। जिसके बाद मुंबई के फिजियो को उन्हें मैदान से बाहर ले गए। बुमराह की चोट से विश्व कप के लिए जाने वाली भारतीय टीम की चिंता बढ़ सकती है।
दरअसल दिल्ली की पारी की अंतिम गेंद पर पंत के शॉट को रोकने के प्रयास में बुमराह को कंधे पर चोट लग गई। विश्व कप से ठीक पहले इंडियन टी20 लीग कराए जाने को लेकर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में अगर बुमराह की चोट गंभीर साबित होती है तो विश्व कप में भारत की मुसीबतें बढ़ना लाजमी है।
गौरतलब है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों के वर्कलोड को लेकर चिंता जताई थी। विराट ने कहा था कि खुद खिलाड़ियों को ही यह तय करना होगा कि विश्व कप से पहले उन्हें आईपीएल में अपनी टीम के लिए कितने मैच खेलने चाहिए और कितने मैच में आराम करना चाहिए।
हालांकि चीफ सेलेक्टर एसएसके प्रसाद की राय इससे थोड़ा अलग थी, उनका कहना था कि आईपीएल से विश्व कप की तैयारी में मदद मिलेगी।