दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और भारत के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का आगाज बुधवार से होगा। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए भारत की टेस्ट टीम (Indian Test Team) की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। शनिवार को विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह सवाल खड़ा हो गया है कि उनके बाद कौन टीम का नेतृत्व करेगा।
सोमवार को बुमराह से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया ने, जिस तरह पेट कमिंस (Pat Cummins) को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है, क्या अगर उन्हें भी भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी तो वह उसके लिए तैयार हैं।
28 साल के पेसर ने इस पर जवाब दिया, “यदि यह मौका मिलता है तो यह सम्मान होगा और मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी इसके लिए मना करेगा और मैं भी अपवाद नहीं हूं। चाहे वह कोई भी नेतृत्व समूह हो, मैं हमेशा अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से उसमें योगदान देना चाहता हूं।”
दाएं हाथ के गेंदबाज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है, जबकि केएल राहुल (KL Rahul) टीम का नेतृत्व करेंगे। जसप्रीत बुमराह ने इस जिम्मेदारी पर बात करते हुए कहा, “मुझसे जितना हो सकेगा मैं मदद करूंगा। केएल को फील्ड सेटिंग में मदद करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं अतिरिक्त जिम्मेदारी का कोई दबाव नहीं लूंगा। हर कोई जिम्मेदारी लेना चाहता है। मुझसे जो बन पड़ेगा मैं योगदान दूंगा, जब मैं गेंदबाज के तौर पर आता था तो काफी सवाल करता था, इसलिए, जब युवा आते हैं तो मैं उन्हें जवाब देना पसंद करता हूं, क्योंकि मैं भी उनके इनपुट से सीख सकता हूं।”