भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शो ने छोटी उम्र में ही कई बड़ी उपलब्धियों को हासिल कर लिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पृथ्वी शो ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के बलबूते कई क्रिकेट दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. कोई न कोई दिग्गज उनकी तुलना किसी न किसी क्रिकेटर से करता आया है. हाल ही में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने युवा क्रिकेटर को लेकर बड़ा बयान दिया है. लारा को उनमें पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की झलक नज़र आती है.
लारा के अनुसार, “पृथ्वी शो की बल्लेबाजी शैली में मुझे सहवाग की झलक दिखती है. उनकी परिपक्वता बेहतरीन है.”
टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने वाले विश्व के इकलौते बल्लेबाज ने कहा, “मैंने पिछले साल अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें खेलते देखा था. तब पृथ्वी ने काफी रन बनाए थे. भारतीय मैदानों पर युवा खिलाड़ी को बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखना अच्छा लगता है. वह 19 साल के हैं, लेकिन दो आईपीएल में हिस्सा ले चुके हैं. वह पहले ही सीनियर खिलाड़ी बन चुके हैं.”
गौरलतब है कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शो बल्लेबाजी के दौरान सहवाग की तरह ही गेंद को तेजी से कट करते हैं और शॉर्ट आर्म पुल शॉट लगाते हैं.