ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपने ज़माने के तीन सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों का चुनाव किया है. ब्रेट ली ने भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, दक्षिण अफ़्रीकी टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को अपनी लिस्ट में शामिल किया है. बता दें कि ब्रेट ली अपने समय के सबसे तूफानी गेंदबाजों में शुमार रहे हैं. कई विपक्षी बल्लेबाज उनके सामने खौफ खाते थे. 

कंगारू खिलाड़ी ने कहा, “मेरे हिसाब से सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और जैक्स कैलिस हमारे जमाने के महानतम बल्लेबाज रहे हैं. जैक्स कैलिस एक कम्पलीट क्रिकेटर थे, जो कि अपनी टीम के लिए पहला ओवर तो फेंक ही सकते थे, साथ ही जरूरत के हिसाब से किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते थे.”

उन्होंने आगे कहा, “सचिन के पास एक्स्ट्रा टाइम होता है. आप जानते हो कि आप महान खिलाड़ियों का सामना कर रहे हो, लेकिन सचिन के पास गेंद खेलने के लिए अतिरिक्त समय होता था. मुझे लगता है कि सचिन दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज रहे.” 

दाएं हाथ के पूर्व गेंदबाज ने कहा, “लारा शानदार बल्लेबाज रहे. यदि आप एक ही जगह पर छह गेंद उनके सामने करते तो वह छह अलग-अलग दिशा में उन्हें भेज सकते थे. उनमें बल्लेबाजी की शानदार काबिलियत थी.”

Leave a comment