मंगलवार को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया. इस मुकाबले में तीन विकेट हासिल कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस जीत को शानदार बताया है. इसके अलावा ब्रावो ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी विश्व के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं.

ब्रावो के अनुसार, “हम अपनी ताकत पर खेलते हैं, हमें अपनी कमजोरी पता है. हम स्मार्ट खेल खेलते हैं, जो कि बहुत महत्वपूर्ण चीज है. हम दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तान (एमएस धोनी) की कप्तानी में खेलते हैं. वो हमें इस बात का ध्यान दिलाते रहते हैं कि हम सबसे तेज टीम नहीं हैं, लेकिन हम सबसे स्मार्ट हो सकते हैं.”

उन्होंने कहा, “हमने पिछले संस्करण में यह साबित किया था कि उम्र सिर्फ एक नंबर होता है, जब भी लोग चेन्नई के बारे में बात करते हैं तो उम्र की बात लाते हैं. हम साठ साल के नहीं हुए हैं, हम 35, 30, 32 साल के हैं.”

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार विकेट खोकर आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

Leave a comment