कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए दुनिया भर के देशों में लॉकडाउन है. खेल प्रतियोगिताएं पर रोक लगा दी गई है. घरों में बैठे खेल से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर लोगों के साथ सवाल-जवाब के सत्र कर रहे हैं. ऐसे ही सवाल-जवाब के एक सत्र में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने पाकिस्तान के लेग स्पिनर इमाद वसीम को हार्दिक पांड्या से बेहतर ऑलराउंडर बताया है.

बता दें कि ब्रैड हॉग इस समय सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और फैंस द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हैं. हॉग से एक फैन ने सोशल मीडिया पर इमाद वसीम और हार्दिक पंड्या में से बेस्ट ऑलराउंडर चुनने को कहा. इसके जवाब में हॉग ने लिखा, "मैं इस सवाल के जवाब में इमाद के साथ जाना चाहूंगा. हालांकि, इस बात को ध्यान में रखा जाना चाहिए कि चोट से वापसी कर रहे पांड्या पूरी तरह फिट होने पर पहले से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे."

दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ो की तुलना करें तो पांड्या 54 ODI में 957 रन बनाने के साथ 54 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 40 टी20 में 310 रन बनाए हैं और 38 विकेट लिए हैं वहीं इमाद ने पाकिस्तान के लिए 53 ODI में 952 रन बनाने के साथ 42 विकेट हासिल किए हैं. ODI में हार्दिक का स्ट्राइक रेट 115.58 है जबकि इमाद का 109.68 का है. इसके अलावा हार्दिक कहीं बेहतर फील्डर भी हैं.

Leave a comment