हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में 100 विकट पूरे किए। इन 100 विकटों के साथ ही उन्होंने एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो अब एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। यहां हम आपको वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले टॉप 6 गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं :
1. मिचेल स्टार्क, 52 मैच – लगातार 140 कि.मी. प्रति घंटे की गति से गेंद फेकने वाले स्टार्क आज विष्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क वनडे क्रिकटे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने ये कारनामा 52 मैचों में पूरा किया। अपने वनडे करियर में स्टार्क ने पहले 28 मैचों में 49 विकेट लिए थे, जबकि बाद के 24 वनडे में 52 विकेट अपने नाम किए हैं। 26 साल के इस गेंदबाज ने साल 2010 में भारत के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था जिसमें इन्हें कोई भी विकेट प्राप्त नहीं हुआ था।
2. सकलैन मुश्ताक, 53 मैच – पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक का शुमार अपने समय के बेहतरीन स्पिनरों में होता था। खास तौर पर सीमित ओवर क्रिकेट में बल्लेबाजों को चकमा देने में उनको महारथ हासिल थी। यही वजह थी कि उनके नाम 19 सालों तक वनडे में विकेटों की सबसे तेज सेंचुरी पूरी करने का विष्व रिकॉर्ड रहा। उन्होंने ये कारनामा 53 वनडे मैचों में पूरा किया था। उन्होंने यह कमाल भारत में आयोजित पेप्सी इंडीपेंडेंस कप, 1997 में 12 मई को श्रीलंका के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए मैच में किया था। सकलैन ने इस मैच में 9.5 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। उन्होंने अपने करियर में कुल 169 एकदिवसीय मैच खेलते हुए 288 विकेट हासिल किए।
3. शेन बॉन्ड, 54 मैच – एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूचि में तीसरे नम्बर पर नाम आता है न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड का। बॉन्ड ने ये उपलब्धि अपने 54वें वनडे मैच में पूरी करी थी। 23 जनवरी, 2007 को एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में बॉन्ड ने मॉन्टी पानेसर को अपना 100वां शिकार बनाया था। इस मैच में उन्होंने 9.5 ओवर में 32 रन खर्च किए और दो विकेट लिए थे। बॉन्ड ने 82 एकदिवसीय मैच में कुल 147 विकेट मिले।
4. ब्रेट ली, 55 मैच – अपने समय के सबसे तेज गेंदबाज रहे ब्रेट ली ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 55वें मैच में 100 विकेट लेने का लेने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया था। 25 जनवरी, 2003 को इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने अपना 100वां विकेट हासिल किया था। उस समय उन्हें वनडे क्रिकट खेलते हुए सिर्फ 3 साल ही हुए थे। बात अगर ली के वनडे करियर की करें तो उन्होंने 221 मैचों में कुल 380 विकेट हासिल किए।
5. इमरान ताहिर, 58 मैच – एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने की सूचि में पांचवे नम्बर पर नाम आता है दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर का। 37 साल के ताहिर ने वनडे में 100 विकेट हासिल करने के लिए मात्र 58 मैच खेले। उन्होंने यह सफलता 15 जून, 2016 को वेस्टइंडीज में खेली गई ट्राई सीरीज में वेस्टइंडीज के ही खिलाफ मर्लन सैमुअल्स को आउट करके हासिल की।
6. वकार युनूस, 59 मैच – इस सूचि में छठे पायदान पर नाम आता है पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वकार युनूस का। उन्होंने जिम्बाब्वे के कप्तान डेव हाटन को अपना 100वां शिकार बनाया था। ये उपलब्धि उन्होंने अपने 59वें मैच में 1 फरवरी, 1993 को शारजाह में खेली गई विल्स ट्रॉफी के दौरान पूरी की थी।