क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए पांच साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन आज भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। मशहूर फिल्म अभिनेता अनिल कपूर भी सचिन तेंदुलकर के बड़े फैन हैं।

दरअसल अनिल कपूर ने सचिन तेंदुलकर की बायोपिक में काम करने की इच्छा जाहिर की है। आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अनिल कपूर ने कहा,”सचिन तेंदुलकर का मैं बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। अगर मुझे सचिन तेंदुलकर का किरदार निभाने का मौका मिलेगा तो मैं जरूर निभाना चाहूंगा।”

अनिल कपूर को आईपीएल 2019 को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा,” आईपीएल का मुझे हर बार बेसब्री से इंतजार रहता है इस बार भी है। मेरी पसंदीदा टीम मुंबई इंडियंस है लेकिन मैं क्रिकेट को खेल की भावना से देखना पसंद करता हूं।”

अनिल कपूर क्रिकेट के काफी शौकीन हैं, आईपीएल में अक्सर को मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान दिखाई पड़ते हैं। पिछले सीजन में फाइनल मैच के दौरान उन्होंने कमेंट्री भी की थी।

क्रिकेट खिलाड़ियों पर बनी बायोपिक की बात करें तो अब तक महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद अजहरूद्दीन पर फिल्म बन चुकी है। एमएस धोनी पर बनी बोयोपिक एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी।

Leave a comment