ipl 2021 dhoni sakshi crictoday
धोनी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा, जनवरी 2021 में की थी आखिरी पोस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने लंबे समय से कोई ट्वीट नहीं किया है, जिस कारण उनके अकाउंट से वेरिफाइड टिक हटा दिया गया है. धोनी ने 8 जनवरी 2021 को आखिरी ट्वीट किया था.

बता दें टीम इंडिया को आईसीसी का हर एक मुख्य खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान धोनी के ट्विटर पर तकरीबन 8.2 मिलियन फोलोअर्स हैं. धोनी ने पिछले साल अगस्त में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था.

माही के इस फैसले ने लाखों-करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया था. उनके संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट के ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के एक युग का अंत हो गया, क्योंकि धोनी आईसीसी का हर एक मुख्य खिताब जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं.

माही आईसीसी विश्व कप 2019 में आखिरी बार नीली जर्सी में नज़र आए थे. हालांकि, उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने का निर्णय जारी रखा.

धोनी क्रिकेट के मैदान पर हमेशा कूल नज़र आते थे. टीम इंडिया, जब भी मुसीबत में होती थी तब धोनी अपने कंप्यूटर वाले दिमाग का इस्तेमाल कर विपक्षियों की चाल को नाकाम कर देते थे.

Leave a comment