Rohit Sharma
Birthday Special: रोहित शर्मा के बारे में 5 रोचक तथ्य

टीम इंडिया (India) टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनका जन्म 30 अप्रैल, 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर के बंसोड़ में हुआ था. रोहित के आज स्पेशल-डे के मौके पर हम उनके बारे में 5 रोचक तथ्य जानेंगे. देखिए.

  1. 4 भाषाएं बोलने की क्षमता

रोहित का जन्म महाराष्ट्र के बंसोड़ में हुआ था और उनकी मां आंध्र प्रदेश के वाईजैग की रहने वाली हैं. इस तरह रोहित हिंदी, अंग्रेजी, मराठी और तेलुगु बोल सकते हैं.

  1. अपने घर के बाहर अंडे का सेवन करते हैं

हिटमैन मूल रूप से शाकाहारी हैं, लेकिन उन्हें अंडे खाने का शौक है, लेकिन वे पारिवारिक परंपरा का सम्मान करते हैं और अपने घर के बाहर ही अंडे खाते हैं.

  1. एक ऑफ स्पिनर के रूप में अपने रणजी करियर की शुरुआत की

रोहित शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत एक ऑफ स्पिनर के रूप में की थी, लेकिन उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने बल्ले से उनकी क्षमता को देखा और उन्हें एक बल्लेबाज में बदल दिया.

  1. सभी प्रारूपों में 3 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

रोहित एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 आई प्रारूप में 3-3 शतक लगाए हैं.

  1. कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब

हिटमैन ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल खिताब दिलाने में मदद की है. रोहित आईपीएल में सर्वाधिक खिताब जीतने वाले कप्तान हैं. उन्हें 2013 में कप्तानी सौंपी गई थी, जिसने फ्रेंचाइजी के लिए अद्भुत काम किया है.

Leave a comment