क्रिकेट की दुनिया में आज विराट कोहली बहुत बड़े स्टार हैं। दुनिया भर के फैंस के साथ-साथ क्रिकेट जगत में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। महिला क्रिकेटरों में भी कोहली को लेकर एक अलग ही क्रेज है। हालांकि इंग्लैंड की एक महिला क्रिकेटर के मुताबिक आज से पांच साल पहले खुद विराट कोहली उनकी साथी खिलाड़ी से मिलने के लिए सुबह पांच बजे उसके कमरे में पहुंच गए थे।
विराट पर यह बड़ा खुलासा करने वाली इंग्लिश महिला क्रिकेटर का नाम केट क्रॉस है, जिन्होंने ने ट्विटर पर पांच साल पुरानी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘पांच साल पहले जब विराट कोहली तुमसे मिलना चाहते थे, सारा’। इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर ने इसपर जवाब देते हुए लिखा कि, ‘आज तक कभी मुझे ऐसा वेक अप कॉल नहीं मिला जब मुझे सुबह पांच बजे ब्रेकफास्ट के लिए बोला जाए’। क्रॉस की इस तस्वीर में विराट कोहली सारा टेलर और क्रॉस के साथ दिख रहे हैं।
5 years ago since @imVkohli wanted to meet you @Sarah_Taylor30!! pic.twitter.com/dRi5XKcwqh
— Kate Cross (@katecross16) April 7, 2019
One of the more bizarre wake up calls I’ve ever had ?. #5ambreakfast
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 7, 2019
गौरतलब है कि कि सारा टेलर इंग्लैंड की स्टार खिलाड़ी है। सोशल मीडिया पर वह अक्सर ही अपने खास लुक को लेकर चर्चा का विषय बन जाती है। इंग्लैंड के लिए 121 वनडे मैच खेल चुकी टेलर सात शतक और 19 अर्धशतक लगा चुकी है। इस साल फरवरी वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम का सारा हिस्सा थीं।
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें