इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से विश्व कप का आगाज हो रहा हैं। टीम इंडिया के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इंग्लैंड और भारत ने जहां बीते कुछ सालों में बेहतरीन क्रिकेट खेली है तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल ही में जबदस्त वापसी करते हुए विश्व कप जीतने का दावा पेश किया है।

जो भी हो लेकिन पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज और अपने जमाने के दिग्गज फील्डर रहे जोंटी रोड्स का मानना है कि विश्व कप जीतने का कोई भी दावेदार नहीं है। रोड्स का कहना है कि इस बार के विश्व कप का फॉर्मेंट ऐसा है जिसके चलते सभी टीमों के लिए दरवाजे खुले हैं। विश्व कप 2019 राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जायेगा, जिसमें सभी दस टीमें एक दूसरे से खेलेंगी और टॉप चार सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

रोड्स ने विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को बेहद संतुलित बताया लेकिन उनका कहना है कि बाकी टीमें भी पीछे नहीं हैं। रोड्स ने प्रेस ट्रस्ट से कहा ,”भारत के पास भले ही 15 शानदार खिलाड़ी हों लेकिन छह दूसरी टीमें भी पीछे नहीं है। विश्व कप में कुछ बेहद मजबूत टीमें है और हालात के अनुरूप प्लेइंग इलेवन पर सब निर्भर करेगा।”

Leave a comment

Cancel reply