ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया था। हालांकि उनकी इस बेहतरीन पारी के बावजूद भारतीय टीम जीत हासिल नहीं कर सकी। जो भी हो लेकिन टीम इंडिया में गब्बर नाम से मशहूर शिखर धवन एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
दरअसल दिल्ली वनडे से ठीक पहले शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक शानदार फोटो को पोस्ट की। फोटो में शिखर धवन के ठीक पीछे टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं, जो कुछ दूरी पर हैं। धवन ने कैप्शन में लिखा कि क्या आप इन चेहरों को पहचानते हैं। धवन के फोटो शेयर करते ही टीम इंडिया में उनके साथ काफी क्रिकेट खेलने वाले हरभजन सिंह ने जमकर चुटकी ली। हरभजन ने अपने जवाब में लिखा, बिना बालों का सिर चमक रही है तेरी गब्बर। हरभजन को धवन ने भी शानदार अंदाज में जवाब दिया और कहा,” जाट तो शुरू से ही चमकता रहा है पाजी।”
आप भी देखें कैसे दोनों भारतीय दिग्गजों ने उड़ाई एक दूसरे की खिल्ली।
गौरतलब है कि हरभजन सिंह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। आज कल वह टीवी चैनलों पर क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका तो निभाते ही हैं साथ ही मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए भी नजर आते हैं। आईपीएल 2019 में हरभजन सिंह चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम की तरफ से खेलेंगे
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें