चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस के साथ फाइनल मैच से पहले होटल स्टाफ के व्यवहार से खासे नाराज दिखे। होटल में रिसेप्‍शन में मौजूद किसी स्टाफ कर्मी ने न तो हरभजन का फोन उठाया और न ही उन्हें सही तरीके से खाना परोसा गया। हरभजन ने इसे लेकर ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

उन्होंने लिखा, ”जितना संभव हो सके, मैं अन्य शहरों में भी आईटीसी होटल में ठहरना पसंद करता हूं। मैं आईटीसी काकटिय में रहना पसंद नहीं करता। यहां इस बात की किसी को परवाह ही नहीं है कि खाना सही तरीके से बनाया गया है या नहीं। ड्यूटी मैनेजर से लेकर रूम सर्विस तक कोई भी फोन तक का भी जवाब नहीं देता है। ऐसा लगता है कि वे दूसरे मेहमानों के लिए बहुत ज्यादा बिजी हैं।”

गौरतलब है कि आईपीएल के 12वें सीजन में हरभजन सिंह का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी उनकी गेंदबाजी की काफी तारीफ की थी। हालांकि फाइनल मुकाबले में चेन्नई को मुंबई के हाथों एक रन से हार का सामना करना पड़ा।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

www.youtube.com/user/crictodaytv

Leave a comment