क्रिकेट का खुमार हमारे देश में इतना है कि हर बच्चा बड़ा होकर क्रिकेटर बनने का सपना देखता है, लेकिन एक बेहतर क्रिकेटर बनने के लिए बचपन से ही बेहतरीन कोचिंग की जरूरत होती है. अब बात आती है कि बच्चे का किस अकादमी में दाखिला कराएं ताकि उसे सही शिक्षा मिल सके. ऐसे में आज हम आपको ग्वालियर की 5 श्रेष्ठ अकादमी के बारे में बताने जा रहे हैं.

माधव राव सिंदिया क्रिकेट अकादमी: ग्वालियर की इस अकादमी की स्थापना सितम्बर 2002 में हुई थी. यहां विभिन्न वर्गों के खिलाड़ियों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाता है. माधव राव अकादमी में विद्यार्थियों के लिए फ्रेंडली मैच की भी सुविधा मौजूद है. इस अकादमी की स्थापना एमपी एक्ट 1973 के अंतर्गत की गई है. इतना ही नहीं माधव अकादमी को मध्य प्रदेश क्रिकेट द्वारा स्वीकृति मिली हुई है. खिलाड़ियों को कई बार विदेशी दौरों पर भी ले जाया जाता है. ये मध्य प्रदेश की सबसे तेज़ी के साथ उभरती हुई अकादमी है.

पता: कैप्टन शिंदे हाउस, लक्कड़ खाना मधाउगंज, लश्कर ग्वालियर, मध्य प्रदेश

फ़ोन: 9589871268

युवराज सिंह सेंटर ऑफ़ एक्सेलेंस:इस अकादमी का सबसे बड़ा आइकॉन भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर युवराज सिंह को माना जाता है. इस अकादमी ने अब तक कई युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाया है. युवराज सिंह यहां आकर खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुण सिखाते हैं. यहां 8 वर्ष के बच्चों से लेकर युवाओं तक क्रिकेट की कोचिंग दी जाती है. इस अकादमी का सबसे पहला मिशन क्रिकेट की छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना है.

पता: एनएच-75, झांसी रोड, ग्वालियर, मध्य प्रदेश

ऋषि गालव क्रिकेट अकादमी: ग्वालियर की ये बहुत तेजी के साथ उभरती हुई क्रिकेट अकादमी, अपने क्षेत्र में कई प्रतिभाओं को तराश चुकी है. इतना ही नहीं ऋषि गालव अकादमी ने कई खिलाडियों को आग बढ़ने का मौका दिया है. जानकारों के मुताबिक ये ग्वालियर की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट अकादमी है. इस अकादमी का क्लब ग्वालियर डिविज़न क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) से मान्यता प्राप्त है. इस अकादमी से प्रशिक्षण लेने वाले अंकित नागेन्द्र शर्मा आईपीएल 2011 में हैदराबाद टीम का हिस्सा रह चुके हैं. इस अकादमी में हरदीप गिल कोच की भूमिका में नज़र आते हैं.

पता: साइंस कॉलेज, चेतकपुरी के पास, ग्वालियर, मध्य प्रदेश

फोन: 9827548305

विवेकानंद क्रिकेट अकादमी: ये अकादमी मध्यप्रदेश के ग्वालियर की सबसे बेहतरीन अकादमियों में से एक है. इसका सबसे पहला उद्देशीय देश में छिपी प्रतिभाओं को आगे लाना है. यहाँ कई वर्ग के बच्चों को क्रिकेट के गुण सिखाए जाते हैं. अकादमी में ग्वालियर के पूर्व डिविज़न प्लेयर हरीश शर्मा द्वारा बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाता है. इस अकादमी का क्रिकेट क्लब जीडीसीए द्वारा मान्यता प्राप्त है. अगर आप भी क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो ये अकादमी आपके लिए बिलकुल ठीक है.

पता: पंडित दीनदयाल नगर, ग्वालियर, मध्यप्रदेश

फ़ोन: 9893016154

तानसेन क्रिकेट अकादमी: ग्वालियर की तानसेन क्रिकेट अकादमी में कई तरह की कोचिंग सुविधाएं मौजूद हैं. ये अकादमी अपनी शानदार कोचिंग के लिए जानी जाती है. यहां आपको क्रिकेट के गुण सीखने के दौरान शानदार अनुभव का अहसास होता है. तानसेन क्रिकेट अकादमी में कई वर्ग के बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाता है. साथ ही साथ यहां खिलाड़ी की फिटनेस पर भी जोर दिया जाता है. ये अकादमी भी ग्वालियर डिविज़न क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) से मान्यता प्राप्त है.

पता: ग्वालियर, मध्यप्रदेश

फोन: 9039717374

Leave a comment