पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह भेष बदलकर चेन्नई के टी. नगर में शॉपिंग करते नज़र आ रहे हैं। 47 वर्षीय हेडन ने बताया कि उनके हमवतन पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न ने टी. नगर में शॉपिंग के लिए चुनौती दी थी।
वर्तमान में चेन्नई की टीम के ऑफिशियल मेंबर हेडन चेन्नई में भीड़ के हत्थे ना चढ़े इसके लिए उन्होंने अपने चेहरे पर लंबी दाढ़ी चिपका ली थी। उन्होंने फैन्स को चकमा देने के लिए लुंगी, हैट और बिना बटन वाली शर्ट पहन ली। टाइम्स ऑफ़ इंडिया को हेडन ने बताया कि भेष परिवर्तन उन्होंने शेन वॉर्न के साथ लगी शर्त के चलते किया। दरअसल वॉर्न ने उन्हें चैलेंज किया था कि एक हज़ार या उससे कम रुपयों में कई सारी चीज़ें खरीद के लाओ।
शर्त हेडन ने जीती, लोकिन इसके लिए वो चीटिंग करने से भी नहीं चूकें। उन्होंने चेन्नई के ही एक लोकल लड़के को पकड़ा, उसे सौ रुपए दिए और शॉपिंग में हेल्प करवाने के लिए कहा।
आप भी देंखे इंस्टाग्राम पर हेडन द्वारा शेयर की गई वों तस्वीर और वीडियों जिसमें आप उनको पहचान नहीं पाएंगे।