वर्ल्ड कप 2019 में भारत से मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत से मैच के दौरान पाकिस्तान का पलड़ा भारी होगा क्योंकि एक बड़े टूर्नामेंट में पाक ने भारत को हराया है। सरफराज का इशारा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली जीत की ओर था।
पाकिस्तानी कप्तान ने साथ ही कहा कि उनकी टीम वर्ल्ड कप में भारत का सामना वैसे ही करेगी जैसे वह बाकी टीम का करेगी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को वर्ल्ड कप का मैच होना है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ काफी खराब है। दोनों के बीच 6 मुकाबले हुए हैं और इन सब में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी है।
इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले सरफराज ने पत्रकारों से कहा, ”एक कप्तान के रूप में मेरे लिए सभी मैच अहम है। हमें सभी टीम के खिलाफ मैच जीतने होंगे। सभी चाहते हैं कि हम भारत के खिलाफ जीतें। हम जैसे अफगानिस्तान से खेलेंगे वैसे ही भारत का सामना करेंगे इसलिए हमारा ध्यान सभी टीमों पर है।”
भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप रिकॉर्ड के सवाल पर सरफराज ने कहा, ‘सच है कि हम भारत से सारे मैच हारे हैं लेकिन याद करिए हमने उन्हें हाल ही में एक बड़े टूर्नामेंट में बड़े अंतर से हराया था इसलिए हमारा पलड़ा भारी है।”
पाकिस्तान के कप्तान ने 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की ओर इशारा किया। इसमें पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराया था। हालांकि इसके बाद उसे पिछले साल हुुए एशिया कप में भारत ने दो बार शिकस्त दी थी।