आईपीएल के 12वें गुरूवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए बेहद ही रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में क्विंटन डि कॉक की नाबाद 69 रन की पारी की बदौलत 5 विकेट पर 162 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने मनीष पांडे की नाबाद 71 रन की पारी की बदौलत 6 विकेट पर 162 रन बना सकी और मुकाबला टाई हो गया।
इसके बाद सुपर ओवर में हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर 8 रन बनाए। इस लक्ष्य को मुंबई ने 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। मुंबई की इस जीत में उनके स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बड़ी भूमिका निभाई। बुमराह ने पहले शुरूआती ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को एक के बाद एक दो झटके दिए। इसके बाद उन्होंने सुपर ओवर में अपनी सटीक यार्कर गेंदों की बदौलत हैदराबाद को बड़ा स्कोर नहीं खड़ा करने दिया। बुमराह को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया।
मैच के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबला जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की। रोहित ने कहा,” मैं हर जगह बुमराह की तारीफ करता रहता हूं। वो हमारे लिए पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहे हैं और जिन मैच में खेले हैं उनमें लगातार अपनी गेंदबाजी में सुधार कर रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि उनके अंदर सफलता की भूख है। वो हर मैच खेलने के लिए मैदान में उतरते हैं तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। वो टीम की जीत में अपना योगदान देना चाहते हैं। वो हमारी टीम के अगुआ गेंदबाज है उन्हें ये बात अच्छी तरह मालूम है। इसलिए उन्हें जब मौका मिलता है वो अपनी काबीलियत और अहमियत को साबित करते हैं।”
रोहित ने बुमराह की तारीफ करते हुए उम्मीद जताई कि विश्व कप में भी वह बेहतरीन गेंदबाजी करेंगे। साथ ही उन्होंने विरोधी टीम को भी बुमराह से सावधान रहने की चेतावनी दी है।