पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो गई। टीम को वहां वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है जो वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से उसके लिए बहुत ही अच्छा मौका है। हालांकि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान के एक सीनियर खिलाड़ी का दर्द सामने आ गया है। पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने बयान दिया है कि वो अब भी खुद को ओपनर मानते हैं और वो ओपनिंग ही करना चाहेंगे हालांकि टीम मैनेजमेंट ने हफीज को मिडिल ऑर्डर का जिम्मा सौंपा हुआ है, लेकिन हफीज इस भूमिका से खुश नजर नहीं आ रहे हैं।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक हफीज ने बयान दिया, ”मैं एक ओपनर हूं और उसी तौर पर खेलना चाहता हूं। टीम मैनेजमेंट ने मुझे नंबर 4 पर जिम्मेदारी निभाने को कहा है क्योंकि हमारे पास नए ओपनर हैं। मैं पाकिस्तान के लिए खेल रहा हूं और जो रोल मुझे दिया गया है, मैं उसे निभाने की कोशिश कर रहा हूं।”

भले ही मोहम्म्द हफीज का पहला प्यार ओपनिंग हो लेकिन मिडिल ऑर्डर में उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा है। वनडे में हफीज का औसत 33 का है वहीं मिडिल ऑर्डर में उनका औसत 37 का है।

पाकिस्तान की टीम की बात करें तो टीम में फखर जमां और इमाम उल हक के बाद आबिद अली को रिजर्व ओपनर रखा गया है, उन्हें शान मसूद पर वरीयता दी गई है। मिडिल ऑर्डर में बाबर आजम, शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को जगह दी गई है। ऑलराउंडर्स की बात करें तो शादाब खान, फहीम अशरफ और इमाद वसीम पाकिस्तान टीम में शामिल हैं।

Leave a comment