आईपीएल के 12वें संस्करण से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है। विराट कोहली को डर है कि विश्व कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट के सेट-अप से भटक जाएंगे। कोहली ने कहा कि खिलाड़ी विश्व कप से पहले वनडे के सांचे में ढले रहें और आईपीएल में बुरी आदतों से बचने की कोशिश करें।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले कोहली ने कहा, “जो भी खिलाड़ी विश्व कप स्क्वाड का हिस्सा बनने वाले हैं, वो इस बात का ध्यान रखें कि उनका खेल वनडे के सांचे से ज्यादा ना भटके। इसका मतलब ये है कि उन्हें आईपीएल के दौरान बुरी आदतों से बचना होगा।”

कोहली ने आगे कहा, “निजी तौर पर मैं उसी तरह से खेलना जारी रखना चाहूंगा, जैसा कि मैंने पिछले कुछ सालों में सभी फॉर्मेट में खेला है कुछ नया नहीं करूंगा। हमें ऐसे 15 लोगों की जरूरत है जो आत्मविश्वास से भरे और अपने खेल को लेकर मानसिक तौर पर मजबूत हों। आईपीएल के दौरान इसे बनाए रखने के लिए सभी को मेहनत करनी होगी। विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में खिलाडियों की फॉर्म काफी अहम विषय है। इस नजरिए से सभी को अपनी मानसिकता को बचाना होगा और टीम की जरूरत के साथ जुड़े रहना होगा।”

कोहली ने एक बार फिर कहा कि विश्व कप से पहले आईपीएल में टीम के खिलाड़ियों को कुछ मैच में आराम करना चाहिए। उन्होंने कहा,” अगर आपकी टीम टूर्नामेंट में अच्छी स्थिति में है, तो आपके 2 या 3 मैच छोड़ने में कोई बुराई नहीं है। ये सब केवल इस बात पर निर्भर करता है कि आपका शरीर कैसा महसूस कर रहा है लेकिन सभी को इसे लेकर पूरी तरह से ईमानदार होना होगा।

आईपीएल के तुरंत बाद विश्व कप का आयोजन होना है। इससे पहले भी विराट ने अपनी टीम के अहम खिलाड़ियों को आईपीएल में आराम दिए जाने की बात कही थी।

हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

www.twitter.com/CrictodayHindi

Leave a comment