टीम इंडिया इस साल इंग्‍लैंड में होने वाले विश्‍व कप के लिए 15 सदस्‍यीय टीम के साथ तीन अतिरिक्‍त गेंदबाजों को लेकर जाएगी। चयनकर्ता प्रैक्टिस सेशन के मद्देनजर तीन अतिरिक्‍त गेंदबाजों को भारतीय टीम के साथ इंग्‍लैंड भेजेंगे।

बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों तेज गेंदबाज भारतीय टीम के साथ प्रमुख गेंदबाज बनकर इंग्लैंड जाएंगे। बीसीसीआई का कहना है कि वो ऐसी स्थित नहीं चाहता है कि अगर कोई तेज गेंदबाज चोटिल हो जाए तो अचानक इंग्लैंड के लिए किसी अन्य गेंदबाज को रवाना किया जाए। बोर्ड के मुताबिक अतिरिक्त गेंदबाजों के रहने से टीम के पास तुरंत विकल्प मौजूद रहेगा।

इस कदम के लिए नेट प्रैक्टिस भी प्रमुख कारण है क्‍योंकि भारतीय खिलाड़ी पहले शिकायत दर्ज करा चुकी हैं कि विदेशी दौरों पर उन्‍हें नेट गेंदबाजों की उपलब्‍धता नहीं मिलती। वैसे, यह विचार नया नहीं है। चयनकर्ताओं ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के साथ कुछ गेंदबाजों को भेजा था, जिन्‍होंने नेट्स पर भारतीय बल्‍लेबाजों को अच्‍छा अभ्‍यास कराया। उस समय टीम इंडिया के साथ आवेश खान और मोहम्‍मद सिराज को भेजा गया था।

कहा ये भी जा रहा है कि आईपीएल के 12वें संस्करण में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कुछ गेेंदबाजों को टीम इंडिया के साथ अतिरिक्त गेंदबाज के तौर पर इंग्लैंड जाने का मौका मिल सकता है।

Leave a comment