ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने के बाद अब टीम इंडिया अपने घर में भी जीत दर्ज करने के इरादे से कमर कस चुकी है। भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया दो टी-20 और 5 वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। टी-20 सीरीज का आगाज 24 फरवरी से हो रहा है। भारत के खिलाफ मुकाबला शुरू होने से ठीक पहले एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चर्चा का विषय बने हुए हैं।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे में विराट कोहली पूरी तरह से हावी रहेंगे। हेडन का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को खासकर झाय रिचर्ड्सन कोहली की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।
मीडिया को दिए इंटरव्यू में हेडन ने कहा,” ”हालिया ऑस्ट्रेलिया सीरीज में झाय रिचर्ड्सन ने विराट कोहली के लिए मुश्किलें पैदा की थीं। ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए तीन बार झाय ने विराट कोहली का विकेट हासिल किया था, लेकिन भारत में मामला उससे बिल्कुल अलग होने वाला है। झाय एक युवा गेंदबाज हैं जिनको भारत में खेलने का अनुभव नहीं है। मुझे लगता है विराट पूरी सीरीज में हावी रहेंगे।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट और वनडे सीरीज में जीत हासिल की थी, वहीं टी-20 सीरीज बराबर रही थी।
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें
www.facebook.com/crictodayhindi
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
www.youtube.com/user/crictodaytv
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
www.twitter.com/CrictodayHindi
क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें