आईपीएल के 40वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को 15 रनों से मात दी। इस मैच के दौरान पंजाब के तेज गेंदबाज एंड्र्यू टाय से जुड़ा वाकया सुर्खियों में है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की पारी खत्म होने के बाद टाय भावुक होते नजर आए।
दरअसल, पहली इनिंग में टाय ने राजस्थान के खिलाफ 4 विकेट लिए थे और इन विकेट की बदौलत वो आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इनिंग्स ब्रेक के दौरान टाय को साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर ग्रीम स्मिथ ने उन्हें पर्पल कैप दी। इसके बाद टाय खुद को रोक नहीं पाए और फूट-फूटकर रोने लगे।
टाय ने रोते हुए कहा, ‘आज मेरी दादी गुजर गई है इसलिए मैं आज का अपना प्रदर्शन उन्हें और अपने पूरे परिवार को समर्पित करना चाहता हूं। यह मैच मेरे लिए काफी इमोशनल है। यह बहुत कठिन दिन था, मैं हमेशा क्रिकेट खेलना पसंद करता हूं।’
ग्रीम स्मिथ ने इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को सांत्वना दी। टाय ने दादी की याद में अपनी बांह पर काली पट्टी भी बांधी थी और जब पहली इनिंग खत्म हुई तो वो उस काली पट्टी को चुमते हुए दिखाई दिए थे।