30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले ICC world cup 2019 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है हालांकि टीम सिलेक्शन से कुछ लोग खुश हैं तो कुछ का मानना है की इसमें अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए था। BCCI ने वर्ल्डकप के दौरान खिलाड़ियों को गर्लफ्रेंड और पत्नियों को अपने साथ रखने संबंधी नियम साफ कर दिए है।
बीसीसीआई ने इस विषय में बड़ा फैसला लेते हुए यह घोषणा की है कि विश्व कप के पहले 20 दिनों तक खिलाड़ियों को पत्नी व गर्लफ्रेंड के साथ रहने की इजाजत नहीं होगी। हालांकि खिलाड़ी 20 दिन बाद खिलाड़ी अपनी पत्नी व गर्लफ्रेंड के साथ रह सकते हैं। यानी बोर्ड के इस नए फरमान के मुताबिक अब खिलाड़ी विश्व कप के दौरान सिर्फ 15 दिनों तक ही अपने परिवार के साथ रह सकेंगे।
गौरतलब है कि टीम इंडिया के विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों की पत्नियां अक्सर उनके साथ ही रहती हैं। टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी बीसीसीआई से विश्व कप के दौरान खिलाड़ियों को पत्नियों के साथ रखने की मांग की थी। जो भी हो फिल्हाल बोर्ड ने शर्तों के साथ विश्व कप में खिलाड़ियों को परिवार को साथ रखने की इजाजत दे दी है।
टीम इंडिया अपने विश्व कप अभियान की शुरूआत 5 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी।
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें