बीसीसीआई के लोकपाल ने सौरव गांगुली के बाद सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण को भी नोटिस भेजा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और भारतरत्न सचिन तेंदुलकर को उनके 46वें जन्मदिन 24 अप्रैल को बीसीसीआई के लोकपाल का नोटिस मिला।

सचिन तेंदुलकर के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के एक और पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को भी बीसीसीआई के लोकपाल का नोटिस जारी हुआ है। बीसीसीआई के लोकपाल डीके जैन ने दोनों पूर्व खिलाड़ियों को आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के मेंटॉर के साथ-साथ क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में सेवा करने के लिए यह नोटिस जारी किया है। तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के और लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटॉर हैं।

लोकपाल जैन ने अपने नोटिस में तेंदुलकर और लक्ष्मण दोनों को 28 अप्रैल तक आरोपों के लिखित जवाब दाखिल करने के लिए कहा है और साथ ही साथ बीसीसीआई से भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करने को कहा है।

सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण से पहले इस तरह का नोटिस भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भी जारी किया जा चुका है। हालांकि गांगुली ने अपने जवाब में कहा था कि बेशक वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हों, लेकिन इसके लिए वह एक रूपया भी नहीं लेते हैं।

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment