आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में अजीवन प्रतिबंध का सामना कर रहे क्रिकेटर श्रीसंत को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस के एम जोसेफ की पीठ ने श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा दिया है।

अजीवन प्रतिबंध हटाने के साथ-साथ देश की सर्वोच्च अदालत ने बीसीसीआई से कहा कि वह श्रीसंत को दी गई सजा के बारे में तीन महीने के अंदर ही जल्द फैसला करे। अब श्रीसंत पर बीसीसीआई को तीन महीने के अंदर फैसला सुनाना होगा कि उन पर लगे प्रतिबंध को हटाने के बाद उन्हें क्या सजा दी जाएगी।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने श्रीसंत पर आईपीएल-2013 में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने पर अजीवन प्रतिबंध लगाया था। इसके खिलाफ श्रीसंत ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इससे पहले बीसीसीआई ने कोर्ट में कहा कि श्रीसंत पर भ्रष्टाचार, सट्टेबाजी और खेल को बेइज्जत करने के आरोप हैं।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद श्रीसंत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो फिर से मैदान में उतरने को तैयार हैं। श्रीसंत का कहना है कि बीसीसीआई को तीन महीने के अंदर-अंदर फैसला लेना है, लेकिन मैंने काफी काफी लंबा इंतजार किया है इस लिहाज से तीन महीने का वक्त मेरे लिए ज्यादा नहीं है।

Leave a comment