जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरा देश आक्रोशित है. बता दें कि इस हमले को पाकिस्तान की जानिब से अंजाम दिया गया था. इसके बाद से ही कई लोग विश्व कप 2019 में भारत-पाक मैच के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं. टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली जैसे क्रिकेटर्स ने भी पाकिस्तान से क्रिकेट संबंधों को समाप्त करने का आग्रह किया.

हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी ने आईसीसी को एक पत्र में लिखा, “हम आतंक के पनाहगार देशों के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं.”

बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में भीषण आतंकी हमला हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हुए थे.

जोहरी ने पाकिस्तान का बिना नाम लिए लिखा, “आईसीसी के अधिकतर सदस्यों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और भारत का साथ दिया है. बीसीसीआई क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों से आग्रह करता है कि वह आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.”

हालांकि बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने विश्व कप 2019 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच का समर्थन किया है.

Leave a comment