कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का ज़िम्बाब्वे दौरा रद्द कर दिया है, जिस पर ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बता दें कि भारत को मेजबानों के खिलाफ तीन मैचों की वन डे सीरीज खेलनी थी. ज़ेडसी के अध्यक्ष ट्वेंगा मुखालनी ने कहा कि वे पिछले काफी समय से भारत के विरुद्ध सीरीज की तैयारी कर रहे थे, लेकिन मौजूदा समय में वे कोरोना वायरस के हालातों को भी समझ रहे हैं.
उन्होंने कहा, “हम भारतीय टीम की मेजबानी के लिए देख रहे थे, लेकिन दुनिया अभी भी कोरोना वायरस महामारी के कारण जूझ रही है. ऐसे में बीसीसीआई का यह फैसला समझा जा सकता है, क्योंकि स्थगित की गई सीरीज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग का एक भाग है, तो हम बीसीसीआई के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि अगली तारीखों पर यह दौरा हो सके.”
आपको बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा था, “बीसीसीआई ने शुक्रवार को यह घोषणा की है कि भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा कोरोना संकट के चलते श्रीलंका और जिम्बाब्वे की यात्रा नहीं करेगी.”
अब अगर यह सीरीज इस साल के आखिर में होती है तो इसका आयोजन मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि बीसीसीआई सितम्बर-अक्टूबर में आईपीएल 2020 के आयोजन पर विचार कर रहा है. मालूम हो कि आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन मार्च से होना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है. मालूम हो कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप भी खेला जाना है.