सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति ने साल 2018-19 के लिए खिलाड़ियों के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का एलान कर दिया है। ग्रेड A+ में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के नाम ही रखे गए हैं। नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे ओपनर शिखर धवन को ग्रेड ए+ बाहर कर दिया गया है। वहीं भुवनेश्वर कुमार को भी ग्रेड ए+ से बाहर कर दिया गया है। भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को ए ग्रेड में जगह दी गई है।

नए कॉन्ट्रैक्ट के सिस्टम तहत A+ ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलेंगे। A ग्रेड में रखे गए खिलाड़ी 5 करोड़, B को 3 और C को एक करोड़ रुपये मिलेंगे।

कौन से खिलाड़ी को किस ग्रेड में रखा गया है इसकी सूची इस प्रकार है।

A+ ग्रेड के खिलाड़ी- विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

A ग्रेड के खिलाड़ी- आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत

B ग्रेड के खिलाड़ी- लोकेश राहुल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या

C ग्रेड के खिलाड़ी- केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, खलील अहमद और ऋद्धिमान साहा

बार्ड के इस नए कॉन्ट्रैक्ट में जहां युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को फायदा हुआ है, तो वहीं शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को ए+ ग्रेड से हाथ धोना पड़ा है। धवन पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं, तो वहीं भवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं।

Leave a comment