बांग्लादेश क्रिकेट चयनकर्ताओं ने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ इस महीने खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. चोटिल ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को टीम में शामिल नहीं किया गया है.

बता दें कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान तेज़ गेंदबाज थिसारा परेरा की गेंद शाकिब के बाएं हाथ की उंगली पर लग गई थी, जिसके बाद से उनका इलाज़ चल रहा है. इससे पहले सितंबर 2018 में उन्होंने अपनी दूसरी उंगली की सर्जरी कराई थी, जिसकी वजह से ऑलराउंडर काफी समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहा था.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के वरिष्ठ फीजिशियन डॉक्टर देबाशीष चौधरी के अनुसार, “मैच के बाद उनका एक्सरे कराया गया और उनके बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में फ्रेक्चर पाया गया. प्रभावित क्षेत्र को अब लगभग 20 दिनों तक स्थिर रखना होगा.”

बांग्लादेशी टीम इस महीने न्यूजीलैंड का दौरा करेगी, जहां मेहमान तीन वनडे और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे.

न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ बांग्लादेश की वनडे टीम इस प्रकार है:

मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नईम हसन और शफी इस्लाम.

Leave a comment