बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) की टीम रंगपुर राइडर्स को टूर्नामेंट के बीच में ही तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज एलेक्स हेल्स चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. बता दें कि हेल्स मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने आखिरी चार मैचों में क्रमशः 85* नाबाद, 100* नाबाद, 55 और 33 रन की शानदार पारियां खेली हैं.

इंग्लैंड के इस बल्लेबाज को राजशाही किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान कंधे में चोट लगी. इस के बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. रंगपुर टीम के मुख्य कोच टॉम मूडी ने अभ्यास सत्र के बाद हेल्स के टूर्नामेंट से बाहर होने की घोषणा की.

मूडी के अनुसार, “हेल्स को अपने बाएं कंधे की चोट का इलाज कराने के लिए लंदन जाना होगा. बल्लेबाजी के दौरान उन्हें कंधे में चोट लगी थी. इसके बाद वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे.”

गौरतलब है कि एलेक्स हेल्स के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद रंगपुर राइडर्स टीम को तगड़ा झटका लगा है. हेल्‍स ने नाबाद 85* और नाबाद 100* रन की पारी खेली थी. इसके अलावा 55 और 33 रन की पारी भी शामिल है.

Leave a comment

Cancel reply