Ben Stokes
आपको मालूम हो तो इंग्लिश ऑलराउडंर ने जुलाई महीने में मनासिक भलाई के चलते क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक के लिए ब्रेक लिया है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इस साल यूएई और ओमान में खेला जाएगा, जिसका आगाज 17 अक्‍टूबर से शुरू होगा। टूर्नामेंट से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि इंग्लैंड के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। इससे पहले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से भी स्टोक्स ने अपना नाम वापस ले लिया था। आपको मालूम हो तो इंग्लिश ऑलराउडंर ने जुलाई महीने में मनासिक भलाई के चलते क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक के लिए ब्रेक लिया है।

30 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं। खबरों के अनुसार, बेन स्टोक्स की तीसरी उंगली चोटिल है, जो अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। यही वजह है कि उन्होंने क्रिकेट से यह अनिश्चितकाल ब्रेक लिया है। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के खत्म होने के बाद कुछ ही दिनों बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का शुभारंभ होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में स्टोक्स के हिस्सा लेने पर अभी तक सवाल बना हुआ है।

डेली मेल की खबर के अनुसार, “इस वक्त बेन स्टोक्स क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं सोच रहे हैं।” बता दें कि ईसीबी टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा अगले हफ्ते करेगा और बेन स्टोक्स के इसमें खेलने को लेकर तभी पता चल पाएगा। आईसीसी नियमों के मुताबिक एक टीम 15 खिलाड़‍ियों और आपातकाल की स्थिति में तीन रिजर्व खिलाड़ी स्‍क्‍वाड में चुन सकती है। इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आ रही है कि इंग्लैंड टीम के कोच क्रिस सिल्‍वरवुड और इंग्लिश सेलेक्‍टर्स प्रांतीय रूप से स्‍क्‍वाड का चयन कर सकते हैं।

आईसीसी टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से ओमान में शुरू होगा, जबकि इसका फाइनल महामुकाबला 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। वहीं, इंग्लैंड की टीम का अभियान 23 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले से शुरू होगा, जबकि 24 अक्टूबर से टीम इंडिया अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के विरुद्ध मैच से करेगी।

Leave a comment