भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 64 शतक ठोंक चुके विराट कोहली की बल्लेबाजी का पूरे विश्व भर में फिलहाल कोई सानी नहीं है. यहां तक कि उनको रन मशीन का भी दर्जा प्राप्त हो चुका है. विपक्षी टीमों के खिलाफ अपने बल्ले से दनादन रन बरसाने वाले कोहली वर्तमान समय में युवाओं के लिए भी बड़ी प्रेरणा बन चुके हैं. कोहली चरण दर चरण कई बड़े-बड़े कीर्तिमानों की झड़ी लगाते जा रहे हैं.
बहरहाल, इस समय पूरे विश्व में उनके जैसा कोई भी बल्लेबाज मौजूद नहीं है, लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आज़म की तुलना कोहली से की जा रही है, वहीं इस मामले में आज़म का एक ताज़ा बयान सामने आया है.
बाबर आज़म के अनुसार, “लोग अक्सर मेरी तुलना विराट कोहली से करते हैं. कोहली बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. मुझे नहीं लगता कि मैं कहीं से भी कोहली के करीब हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने अभी अपना करियर शुरू किया है, जबकि कोहली करियर में बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं. मुझे अभी बहुत कुछ करने की ज़रुरत है. फिलहाल मेरी उनसे तुलना नहीं हो सकती है.”
उल्लेखनीय है कि बाबर आजम ने अपने टी-20 करियर में 53.72 की औसत से, वनडे में 51.29 की औसत से तथा टेस्ट में 35.28 की औसत से रन बनाए हैं.