भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन के बेटे और टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा की बहन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पूर्व क्रिकेटर के बेटे असद और सानिया की बहन अनम मिर्ज़ा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वैसे भी हाल ही में कई सारे बॉलीवुड कपल शादी के बंधन में बंध चुके हैं, वहीं ऐसी खबरें आ रही हैं कि असद और अनम भी जल्दी ही शादी करने वाले हैं. हालांकि उनके रिश्तों की औपचारिक घोषणा होनी अभी बाकी है.
बता दें कि अनम मिर्जा की 2016 में हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में अकबर रशीद से शादी हुई थी. लेकिन, दोनों का रिश्ता ज्यादा खास चल नहीं सका और उनके बीच तलाक हो गई. तलाक होने की वजह अभी तक समाने नहीं आई है.
बहरहाल, सानिया मिर्जा ने हाल में असद के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है, साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘फैमिली’. इसके अलावा असद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अनम और सानिया के साथ कुछ तस्वीरें देखी गई हैं.
गौरतलब है कि अनम अपनी बहन सानिया की स्टाइलिस्ट हैं और वह अपना फैशन आउटेट भी चलाती हैं. दूसरी तरफ असद वकील हैं और क्रिकेट भी खेलते हैं.