ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पूरी तरह से फ्लॉप रहे. उन्होंने तीन मुकाबलों में कुल 48 रन बनाए. इससे पहले सैमसन ने आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैचों में 375 रन बटोरे थे, जिसमें 26 छक्के और 21 चौके शामिल थे. सैमसन को आईपीएल 13 में शानदार प्रदर्शन की वजह से कंगारुओं के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह मिली.

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने सैमसन के खराब प्रदर्शन को लेकर नाराज़गी जताई है. साथ ही उन्होंने सैमसन को ख़ास सलाह भी दी है. कैफ ने सैमसन को भारतीय कप्तान विराट कोहली से सीखने की नसीहत दी है.

उन्होंने कहा, “उनको विराट कोहली से सीखने चाहिए. आप में छक्के लगाने की क्षमता है. लेकिन इनिंग कैसे बनाते हैं इसके विराट कोहली उनके सामने बेहतरीन उदाहरण हैं. 

इससे पहले पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने भी सैमसन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था, “अगर उन्होंने नहीं सीखा तो जल्द ही कोई आएगा और उनकी जगह ले लेगा, क्योंकि नंबर चार काफी महत्वपूर्ण है. अगर आपको मौका मिला है तो आपको वो जगह सील करनी चाहिए. अगर आप ये इस टूर में नहीं कर सकते हैं तो दूसरे टूर में ऐसा करना चाहिए.” 

 

Leave a comment