ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने हाल ही में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से पराजित कर टी20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। कंगारू टीम 8 दिसंबर से इंग्लैंड के विरुद्ध एशेज सीरीज खेलेगी और उसे जीतने पर टीम की निगाहें होंगी। ऐसे में एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर टिम पेन के नेतृत्व वाली टेस्ट टीम एशेज सीरीज जीत जाती है तो जस्टिन लैंगर टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मुकाबलों की एशेज सीरीज का पहला मैच 8 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा। माइकल क्लार्क ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, “वह (जस्टिन लैंगर) चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया विश्व की सबसे अच्छी टीम हो। वह चाहते हैं कि हम उस तरह की क्रिकेट खेलें, जिस पर उन्हें गर्व हो।”
दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा, “हमने हाल ही में विश्व कप जीता है। अगर हम एशेज सीरीज जीतने में सफल रहे तो वह वो सबकुछ हासिल कर लेंगे, जिसके लिए वो आए थे। मैं लैंगर को जानता हूं इसलिए कह सकता हूं कि वह गलत कारणों से कोचिंग नहीं करेंगे।”
40 साल के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, लेकिन वो भी इस फॉर्म को जारी रखें। एशेज सीरीज जीतें और फिर उन्हें विकल्प दें कि जो चाहें वो करें। अगर उन्हें लगता है कि उनका काम खत्म हो गया है तो मुझे लगता है कि वह चले जाएंगे। मैं चाहूंगा कि वह अपनी शर्तों पर टीम को अलविदा कहें।”