ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि तेज गेंदबाज पैट कमिंस के अंदर आईपीएल ऑक्शन में सबसे ज्यादा कीमत पाने के बावजूद कोई बदलाव नहीं आएगा. कोलकाता में हुए आईपीएल ऑक्शन में पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ में खरीदा था. इसके बाद, लैंगर ने कहा कि कमिंस ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो पैसों से प्रभावित होने और पैसों के दबाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

लैंगर ने मंगलवार को कहा, “आप उनको 10 करोड़ डॉलर दे दें या 100 करोड़ डॉलर दे दें, वो उनको बदलने वाला नहीं है. इस तरह के खिलाड़ी आप अपनी टीम में चाहते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “आप उनको प्रतिदिन 100 करोड़ डॉलर दे दें तब भी वह बदलने वाले नहीं हैं. उसको क्रिकेट खेलने से प्यार है, वह बहुत गजब का युवा खिलाड़ी है… इससे वह प्रभावित होने वाला नहीं है.”

आईपीएल ऑक्शन में 15.5 करोड़ में बिकने वाले पैट कमिंस आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स को 2017 आईपीएल ऑक्शन के दौरान राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 14.5 करोड़ में खरीदा था. भारतीय क्रिकेटर्स को मिलकर कमिंस आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं. युवराज सिंह को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) 16 करोड़ में खरीद चुकी है.

इस आईपीएल नीलामी में दूसरे सबस महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलियाई थे. ऑस्ट्रेलिया के ऑल-राउंडर ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स XI पंजाब ने 10.75 करोड़ में खरीदा.

Leave a comment