ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ लगातार दो मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शनिवार को 36 रन की पारी के दौरान 70 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया.

स्मिथ ने 64 गेंद में 36 रन की पारी के दौरान 7000 टेस्ट रन पूरे किए. इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सिर्फ 70 मैच की 126 परियों में ये मुकाम हासिल कर लिया. इस दौरान स्मिथ ने 63.75 की औसत से 26 शतक और 27 अर्धशतकों के साथ कुल 7013 रन बनाए हैं. इससे पहले सबसे तेज 7000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के वैली हैमंड के नाम था, जिन्होंने 80 मैच की 131 पारियों में 7000 टेस्ट रन पूरे किए थे. हैमंड ने 17 अगस्त,1946 में ये मुकाम छुआ था. ये रिकॉर्ड 73 साल बाद शनिवार को स्मिथ ने तोड़ा.

इसके साथ ही स्मिथ 7000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी हैं. मैच की शुरुआत में स्मिथ को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए केवल 23 रनों की जरूरत थी और ऐसा करते हुए उन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन द्वारा बनाए गए 6,996 टेस्ट रन को भी पछाड़ दिया है. वर्ल्ड नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ लगातार दूसरे मैच में छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. पिछले मैच में वह 4 रन बनाकर लेग स्पिनर यासिर शाह की गेंद पर आउट हुए थे.

सबसे कम पारियों में 7000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज-

126 – स्टीव स्मिथ

131 – वैली हैमंड

134 – वीरेंद्र सहवाग

136 – सचिन तेंदुलकर

138 – विराट कोहली

138 – गैरी सोबर्स

138 – कुमार संगकारा

एडिलेड ओवल पर खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 589 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. डेविड वॉर्नर 335 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके साथ ही मार्नस लाबुशेन ने 162 रन की पारी खेली. तीनों विकेट तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के नाम रहे.

Leave a comment