Australia Team
ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे का आगाज 7 जून से होगा, जिसमें पहले तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की क्रिकेट टीम इस साल जून-जुलाई में श्रीलंका का दौरा (tour of Sri Lanka) करेगी, जिसके लिए बोर्ड ने टेस्ट, वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई वनडे और टी20 टीम के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) होंगे, जबकि टेस्ट टीम का नेतृत्व पेट कमिंस (Pat Cummins) करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे का आगाज 7 जून से होगा, जिसमें पहले तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबलों की वनडे सीरीज और फिर दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बता दें कि टी20 सीरीज के लिए पेट कमिंस को आराम दिया गया है, जबकि वे वनडे और टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। वहीं, मार्कस हैरिस को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम के नए मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का यह दौरा बतौर कोच पहला होगा।

श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की तीनों प्रारूपों की टीम इस प्रकार है:

टी20 टीम

एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड और डेविड वॉर्नर।

वनडे टीम

एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लैबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर।

टेस्ट टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर।

Leave a comment