ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट चयनकर्ताओं ने भारत के खिलाफ इस महीने खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अपनी टी-20 और एकदिवसीय टीम का ऐलान कर दिया है. चोटिल तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को जगह नहीं दी गई है.

तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की टीम में वापसी हुई है, जबकि हैमस्ट्रिंग से गुज़र रहे बल्लेबाज शॉन मार्श तीसरे वनडे से टीम के साथ जुड़ेंगे.

बता दें कि भारत के खिलाफ कंगारुओं को दो टी-20 और पांच वनडे मैच की सीरीज खेलनी है. दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज का आगाज़ 24 फरवरी और वनडे सीरीज की शुरुआत 2 मार्च से होगी.

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी-20 और वनडे टीम इस प्रकार है:

एरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, ऐलेक्स कैरी, जेसन बेहरनडॉर्फ, नाथन कुल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन ल्योन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोईनिस, एश्टन टर्नर और एडम जैम्पा.

Leave a comment