मिचेल स्टार्क
AUS vs SA: खून बहने के बावजूद नहीं रुके मिचेल स्टार्क, जीत के लिए दिखाया गजब का जज्बा

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम ने मुकाबले पर पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 189 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 585 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया है। इतना ही नहीं तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले दक्षिण अफ्रीका को कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) के रूप में अपनी दूसरी पारी का पहला झटका भी लग चुका है।

इस मुकाबले में कंगारू टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) अब तक चार विकेट ले चुके हैं, लेकिन उनका मन अभी नहीं भरा है। स्टार्क प्रोटियास बल्लेबाजों के विकेट के इतने भूखे है कि वे अपनी लहूलुहान उंगली के साथ गेंदबाजी करने उतर गए।

दरअसल, फील्डिंग के दौरान स्टार्क की उंगली पर चोट लग गई थी। वे काफी दर्द में नजर आ रहे थे और उन्होंने फौरन मेडिकल टीम को अपनी मदद के लिए बुलाया। इसके बाद स्टार्क को मैदान से बाहर ले जाया गया। मगर वे कुछ देर बाद अपनी उंगली पर पट्टी बांधकर फिर मैदान पर लौट आए।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने चोटिल उंगली के साथ गेंदबाजी की, जिससे उनके हाथ से खून आने लगा। स्टार्क काफी दर्द में थे और हाथ पर लगे खून को ट्राउजर पर पोंछते हुए दिखे। इसी वजह से उन्हें ज्यादा गेंदबाजी नहीं दी गई। दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टार्क को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

कप्तानी को लेकर टीम इंडिया में हुई तकरार – VIDEO

YouTube video
मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में कितने विकेट लिए हैं?

32 वर्ष

Leave a comment