भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है। टीम इंडिया को यह मैच जीतने के लिए 324 रनों की दरकार है। मेजबान टीम के खिलाफ इस निर्णायक मैच में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लिए, जबकि पेसर शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी के दौरान भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत विकेट के पीछे गाना गाते हुए दिखाई दिए।
दरअसल, 30वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन और मैथ्यू वेड को आउट आउट किया और भारत की वापसी कराई। टी ब्रेक से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन को शार्दुल ठाकुर ने ऋषभ पंत द्वारा शानदार कैच पकड़कर आउट किया।
इसी दौरान पंत का विकेट के पीछे ‘स्पाइडरमैन-स्पाइडरमैन’ गाना गाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में, जहां एक तरफ कमेंटेटर्स की कमेंट्री की आवाज सुनाई दे रही है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय विकेटकीपर गाना गा रहे हैं। ऋषभ पंत की आवाज विकेट पर लगे माइक में कैद हो गई। सोशल मीडिया यूजर्स ने भी पंत के इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Rishabh Pant singing spiderman spiderman behind the stumps. #AUSvsIND pic.twitter.com/swmmc4EADV
— Pragati (@nachosinthewood) January 18, 2021
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 369 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने शार्दुल ठाकुर (67) और वॉशिंगटन सुंदर (62) की बदौलत पहली पारी में 336 रन बनाए। वहीं, कंगारुओं ने दूसरी पारी में 294 रन जोड़े और टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 328 रनों का टारगेट दिया।