ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा। भारत ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में महज 36 रन बनाए थे और यह उनका सबसे न्यूनतम स्कोर है। भारतीय टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन की सब ने कड़ी आलोचना की है। ऐसे में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की मांग है कि टीम की मदद के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी प्रमुख राहुल द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहिए। अब इस मामले में बीसीसीआई ने अपनी बात साफ की है।

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष बनने जा रहे राजीव शुक्ला ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ”हम खुश नहीं हैं, क्योंकि यह स्कोर अच्छा नहीं था। हम चिंतित हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह भी इसको लेकर चिंतित है और टीम के प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए दोनों प्लान बना रहे हैं। वह लगातार टीम इंडिया प्रबंधन के संपर्क में हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी मुकाबले में टीम बेहतर प्रदर्शन करके वापसी करेगी।”

शुक्ला ने एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया भेजने की खबरों पर कहा, ”कोई भी ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहा है। सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया से बेहतर था। वहीं, दूसरी पारी में हमारी बल्लेबाजी बिखर गई। ऐसा कभी-कभी हो जाता है। हमारे खिलाड़ियों में बेहतर प्रदर्शन करने की पूरी काबिलियत है। मेलबर्न की पिच को ध्यान में रखकर टीम का कॉम्बिनेशन तय होगा और भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।”

उन्होंने अंत में कहा, ”ऑस्ट्रेलिया का दौरा हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है और आप पहले के प्रदर्शन को देखते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना करना हमेशा से बहुत मुश्किल रहा है। हालांकि, अब भारतीय टीम वहां पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है और रन भी बना रही है। विराट कोहली की कमी टीम में जरूर खलेगी, लेकिन बाकी खिलाड़ियों में शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत है।”

Leave a comment